हरियाणा डेस्क- हरियाणा के पानीपत जिले चौंका देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक कारोबारी से ब्लैकमेल कर लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी महिला को रंगे हाथों पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि, महिला ने कारोबारी से 7 माह में 18 लाख रुपये ठगे। पीड़ित का कहना है कि आरोपी महिला ने स्टांप पेपर पर यह भी लिखित में दिया था कि, अब वो भविष्य में कभी भी उसे ब्लैकमेल नहीं करेगी। बावजूद इसके वो मुकर गई और कारोबारी को ब्लैकमेल कर फिर से 6 लाख रुपये मांगे।
आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, महिला दो बच्चों की मां है। सुभाष ने बताया कि, अगस्त 2021 में उसके मोबाइल फोन पर एक महिला का फोन आया। महिला ने कहा वो उसके साथ रिलेशनशिप में रहना चाहती है। फिर दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गए। पीड़ित कारोबारी का कहना है कि, एक दिन प्रियांशी ने उसके जूस में कोई नशीला पदार्थ पिलाया। जूस पीने के बाद उसे चक्कर आने लगे और वो बेहोश हो गया। फिर कुछ दिनों बाद सुभाष को प्रियांशी ने उसके गलत तरीके से बनाए गए अश्लील वीडियो दिखाए और ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया।
Read More Stories:
2,50,000 रुपये नकद दिए
ब्लैकमेल करते हुए उसने रुपयों की मांग की। रुपये न देने पर उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करवाने के बारे में भी धमकी भी दी। डर की वजह से उनसे महिला को 2,50,000 रुपये नकद दिए। सोनीपत थाने में प्रियंका ने शिकायत दी। जिसके बाद पीड़ित सुभाष के पास थाने से फोन आया, जिसने कहा गया कि उसके खिलाफ प्रियांशी नाम की महिला ने शिकायत दी है। इसलिए प्रियांशी जितने रुपये मांग रही है, उसे दे दो नहीं तो आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।
इसके बाद सुभाष पानीपत सिटी थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित कारोबारी सुभाष ने अपनी शिकायत में बताया कि एक ब्लैकमेल कर उससे अब तक करीब 18 लाख रुपये हड़प चुकी है। सोमवार शाम 5 बजे महिला को उक्त पते पर बुलाया गया। कुछ देर बाद वहां महिला महरुन शर्ट व काली जींस पहने हुए कमर पर पिट्ठु बैग लटकाए हुए आई। जैसे ही सुभाष ने उसे रुपये दिए पुलिस ने उसे मौके पर ही उसे दबोच लिया।