Friday , 20 September 2024

AAP के CM उम्मीदवार भगवंत मान ने जीत के बाद किया ऐलान- पहली कलम से देंगे रोजगार

पंजाब डेस्क: 91 सीटों के साथ पंजाब की सत्ता पर काबिज होती दिख रही आम आदमी पार्टी के सीएम पद के प्रबल दावेदार भगवंत मान ने बड़ा ऐलान किया है। जीत के बाद भगवंत मान ने अपने विधानसभा क्षेत्र संगरूर में कहा कि जैसे एकजुट होकर वोट डाला है, वैसे ही एकजुट होकर पंजाब को चलाएंगे।

उन्होंने कहा कि, पंजाब पहले महलों से चलता था, लेकिन अब गांवों से चलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के जितने बड़े नाम थे, सब हार रहे हैं। हमने लिखकर दिया था चन्नी साहब हार रहे हैं, वो हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि वह राजभवन नहीं, बल्कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गृह जिले खटकर कलां में शपथ लेंगे।

पहली कलम से देंगे रोजगार
उन्होंने आगे कहा कि, सरकार बनने के बाद हमारी पहली कलम बेरोजगारी को दूर करने के लिए चलेगी. हमें युवाओं को रोजगार देना है। आप मेरे ऊपर यकीन रखें, आपको एक महीने में ही पंजाब में अंतर नजर आने लगेगा। वहीं, उन्होंने ऐलान किया कि पंजाब के किसी भी दफ्तर में मुख्यमंत्री की फोटो नहीं लगेगी, सिर्फ भगत सिंह बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *