नेशनल डेस्क: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए इस वक्त वोटों की गिनती चल रही है। शुरुआती रुझान के 4 राज्यों में भाजपा निरंतर बढ़त बनाए हुए है।
उत्तर प्रदेश
बात यूपी की करें तो, मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर से बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। बीजेपी ने यहां बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। 37 साल बाद ऐसा पहली बार होगा जब सत्ताधारी पार्टी को एक फिर सरकार बनाने का मौका मिलेगा। इससे पहले साल 1985 में कांग्रेस ने आखिरी बार सत्ता में वापसी की थी।
उधर उत्तराखंड में भी एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का सफाया करते हुए अपनी जीत लगभग तय कर ली है।
BJP+ – 267
SP+ -125
OTH – 7
BSP – 4
उधर मणिपुर में भी बीजेपी ने कांग्रेस पर अच्छी खासी बढ़त बना ली है।
BJP – 25
OTH – 13
INC – 12
NPP -10
उत्तराखंड
उत्तराखंड में भी एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। यहां भी कभी भी किसी पार्टी को दोबोरा सत्ता में आने का मौका नहीं मिलता है।
BJP – 45
INC – 22
OTH – 3
AAP -0
पंजाब
पंजाबा में इस बार हर तरफ आम आदमी पार्टी के झाड़ू ने कांग्रेस का सफाया कर दिया है। आप बढ़ी जीत की ओर बढ़ रही है।
AAP -89
INC -13
SAD+ -10
OTH -5
गोवा
चुनावी नतीजों का असली अखाड़ा गोवा में दिख रहा है। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।
BJP -18
INC+ – 12
OTH – 6
TMC – 4