नेशनल डेस्क: पंजाब, यूपी, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने वाले हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। हर किसी की निगाहें 10 मार्च पर टिकी हैं। कल उम्मीदवारों की किस्तमत का पिटारा खुलने जा रहा है। 10 मार्च को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। दोपहर 3 बजे तक यूपी-उत्तराखंड, पंजाब समेत पांचों राज्यों की तस्वीर साफ हो जाएगी।
स्ट्रांग रूम में रखी गई है EVM
इस समय EVM स्ट्रांग रूम में रखी गई है और मतगणना के दिन यानी बृहस्पतिवार को सुबह वहां से निकाली जाएगी। यूपी समेत पांच राज्यों की जनता ही नहीं, पूरे देश के लोगों को इन चुनाव नतीजों का इंतजार है।