नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार मार्च के आखिरी में देश से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। पिछले दो सालों से इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा हुआ था। केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि, 27 मार्च 2022 से एक बार फिर नियमित तौर पर निर्धारित कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर सेवाओं की शुरूआत की जाएगी, जिसके तहत उड़ानें देश से बाहर भी जा सकेंगी और बाहर की उड़ानें देश में भी आ सकेंगी।
कोरोना के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा दी गई थी पाबंदी
कोरोना के चलते करीब दो साल पहले केंद्र ने निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगा दी थी। हालांकि अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी है कि उड़ानों को फिर से बहाल किया जा रहा है। केंद्र ने अपने इस फैसले में हालांकि ये भी कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा।