Sunday , 24 November 2024

CM मनोहर लाल ने पेश किया 1,77,255.99 करोड़ रुपये का बजट, बताई क्या है Budget की खासियत ?

हरियाणा डेस्क: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल वित्‍तमंत्री के तौर पर बजट पेश कर रहे हैं। सीएम ने हरियाणा का 2022-23 के लिए 1 लाख 77 हजार 255.99 करोड़ का बजट पेश किया। जो 2021-21 के 1 लाख 53 हजार 384 करोड़ से 15.6 प्रतिशत अधिक है। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।

सीएम ने कही ये खात बातें

  • सीएम ने कहा कोविड-19 बाद अर्थव्यवस्था को गति देने वाला बजट है। यह बजट आने वाले 25 सालों में  विकास की दिशा निश्चित करेगा।
  • सीएम ने कहा कि, पोस्ट कोविड अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए Counter- Cyclical Fiscal उपाय किया।
  • देश की अर्थव्यवस्था में हरियाणा का योगदान 3.4 प्रतिशत, इसे 4 फीसदी करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने में बड़ा योगदान करेंगे।

  • इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तीन प्रमुख उद्देश्य- अंत्योदय की भावना से सबसे गरीब व्यक्ति का कल्याण, प्रभावी आय पुनःवितरण नीतियों के साथ उत्पादकता में वृद्धि और रोजगार व उद्यमिता सृजन रखे। वर्ष 2022-23 के लिए 1,77,255.99 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव, जो 2021-22 के 1,53,384.40 करोड़ रुपये से 15.6 प्रतिशत अधिक है।
  • GSDP 2014 के 370535 करोड़ के मुकाबले 2021-22 में 588771 करोड़ हुआ, जो 15.6 फीसदी अधिक है। इस बजट परिव्यय में 61,057.35 करोड़ रुपये का और 1,16,198.63 करोड़ रुपये का Revenue Expenditure शामिल,जोकि क्रमशः 34.4 प्रतिशत और 65.6 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *