Sunday , 10 November 2024

VIDEO: रूस की मिसाइलों से यूक्रेन में मची तबाही, ब्लास्ट के बाद आसमान में दिखा काले धुएं का दिखा गुब्बार

इंटरनेशनल डेस्क:  रूस- यूक्रेन युद्ध में मिसाइलों ने यूक्रेन की धरती को चीर दिया है। हर जगह खंडहर और शमशान नजर आ रही है। हाल ही में यूक्रेन के विनित्सिया एयरपोर्ट को रूसी मिसाइल ने पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया है।

इस शक्तिशाली विस्फोट ने लुहान्सक शहर को हिलाकर रख दिया है, रिपोर्ट के अनुसार एक तेल डिपो में आग लग गई है। चश्मदीदों के मुताबिक, सिटी सेंटर में तेज धमाका साफ सुनाई दे रहा था। बताया जा रहा है कि सुबह 6:55 बजे (स्थानीय समयानुसार) विस्फोट के तुरंत बाद तेल डिपो में आग लग गई। इस हमले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।

एक के बाद एक मिसाइल अटैक से लुहान्सक (रूस द्वारा बनाया गया एक स्वतंत्र देश) के तेल डिपो पर जोरदार ब्लास्ट हो गया है। ब्लास्ट के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार दिखने लगा। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। यह स्पष्ट नहीं है कि कोई हताहत हुआ है या नहीं, लेकिन आपातकालीन सेवाएं आग पर काबू पाने के लिए काम कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *