Sunday , 10 November 2024

‘ऑपरेशन गंगा’ अपने आखिरी चरण में, यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए जारी हुआ ये अहम अपडेट

इंटरनेशनल डेस्क: ऑपरेशन गंगा के तहत एयर इंडिया और एयरफोर्स के विमानों से भारतीयों को स्वदेश लाया जा रहा है। ऑपरेशन गंगा’ के तहत अब तक 13,000 से ज्यादा भारतीयों की यूक्रेन के आसपास की देशों से वापसी कराई जा चुकी है। इन सबके बीच भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए एक अहम अपडेट दिया है।

इंडियन एंबेसी इन हंगरी की तरफ से ट्वीट कर बचे हुए लोगों से जल्द से जल्द राजधानी वुडापेस्ट पहुंचने की अपील की है। हंगरी में भारतीय दूतावास की तरफ से ट्वीट कर कहा गया। ‘भारतीय दूतावास ने आज ऑपरेशन गंगा उड़ानों के अपने अंतिम चरण की शुरुआत की। अपने स्वयं के आवास (दूतावास द्वारा व्यवस्थित के अलावा) में रहने वाले सभी छात्रों से अनुरोध किया जाता है कि वे हंगरी, राकोजी UT 90, बुडापेस्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच पहुंचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *