Sunday , 24 November 2024

अनारा गुप्ता पर लगा ठगी का आरोप, कर रही थी अजय देवगन के नाम पर 200 करोड़ की ठगी

फिल्मस्टार अजय देवगन के नाम पर 200 करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। एसटीएफ ने जांच के बाद ठगी के मास्टरमाइंड ओम प्रकाश यादव को इलाहाबाद के सिविल लाइंस इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से मोबाइल, लैपटॉप, अन्य डाक्यूमेंट्स और WhatsApp पर अनारा गुप्ता के साथ चैट का रिकॉर्ड भी बरामद हुआ है।

लोगों को लालच दिया जा रहा था कि अजय देवगन की नई फिल्म दिलवाले पार्ट 2 बन रही है। जिसमें इस प्रोडक्शन कंपनी ने 33 करोड़ रुपए इनवेस्ट किए हैं। लिहाजा जो लोग पैसा इनवेस्ट करेंगे उन्हें फिल्म लांच होने के बाद होने वाले फायदे में से हिस्सा मिलेगा। इस प्रोडक्शन हाउस का नाम एंपर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड रखा गया था।

ओमप्रकाश ने इलाहाबाद के सिविल लाइंस इलाके में पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता के साथ एक प्रोडक्शन कम्पनी खोली। इसके बाद उसने फिल्मों में काम करने के इच्छुक लोगों को अपनी इस कंपनी से जोड़ना शुरू किया। कुछ ही दिन में ओमप्रकाश ने इस प्रोडक्शन कंपनी के नाम पर 1,000 से ज्यादा लोगों को जोड़ लिया और 3 करोड़ रुपये जमा करा लिए।

लखनऊ के विभूति खंड थाने में भी अनारा गुप्ता समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। सबसे रोचक यह है कि लोगों से सारा पैसा ऑनलाइन जमा करवाकर यह फर्जीवाड़ा किया गया है। अजय देवगन इन दिनों लखनऊ में फिल्म रेड की शूटिंग कर रहे हैं। अजय देवगन के स्टाफ ने इस संबंध में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *