नेशनल डेस्क: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, तो वहीं अबतक सैकड़ों लोगों अपनी जान भी गंवा चुके है। युद्ध के बीच यूक्रेन में लाखों लोग फंसे हैं। अलग-अलग देशों के भी कई नागरिक यहां फंसे हैं और वह यहां से निकलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हर तरफ बमबारी के चलते यह काफी मुश्किल है।
आम नागरिकों को निकलने में मदद भी मुहैया कराई जाएगी
इस बीच यूक्रेन और रूस इस बात को लेकर राजी हो गए हैं कि, आम नागरिकों को यहां से निकालने के लिए एक सुरक्षित रास्ता मुहैया कराया जाएगा और यहां पर सीज फायर का पालन किया जाएगा। यही नहीं आम नागरिकों को निकलने में मदद भी मुहैया कराई जाएगी।
बता दें, यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच हजारों भारतीय नागरिक भी यहां फंसे हैं। भारतीय नागरिकों को यहां से निकलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस सेफे पैसेज के जरिए भारतीय नागरिकों के साथ दूसरे देश के नागरिक और यूक्रेन के आम नागरिकों को भी इस सुरक्षित कोरिडोर से बाहर निकलने में आसानी होगी।