Sunday , 24 November 2024

विपक्ष पर बरसे CM मनोहर लाल, यूक्रेन से हरियाणा लाए जा रहे छात्रों के बारे में भी दी जानकारी

हरियाणा डेस्क: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने गुरुवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, विपक्ष का काम केवल विरोध करना है, वह कभी सत्तापक्ष की तारीफ नहीं कर सकता।

गौशाला बनाने के लिए 1000 प्रति एकड़ प्रतिवर्ष के लिए देना सुनिश्चित किया

सीएम ने कहा कि, बेसहारा पशुओं की समस्या पुरानी है फिर भी उसके निवारण के लिए हमने गौशालाओं को अनुदान दिया। पंचायती जमीन पर गौशाला बनाने के लिए 1000 प्रति एकड़ प्रतिवर्ष के लिए देना सुनिश्चित किया। गौ सेवा आयोग की स्थापना की, गोमूत्र और गोबर से बनने वाली खाद को लघु उद्योग का रूप देने की कोशिश की।

 

 ‘हरियाणा के 1701 लोगों में से 683 वापस आ चुके हैं’

आगे कहा कि, यूक्रेन में एक सूची 1700 और दूसरी 84 लोगों के होने की आई थी, जिनमें से 83 हरियाणा के नहीं थे। हरियाणा के 1701 लोगों में से 683 वापस आ चुके हैं और 500 के करीब बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं और कुछ रास्ते में हैं। 150 के करीब लोग यूक्रेन में हैं जिन्हें जल्द लाने का प्रयास जारी है।

READ MORE STORIES


सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर हेल्पडेस्क की स्थापना की है और स्थानीय अधिकारी भी उनके परिजनों से संपर्क कर रहे हैं। एनजीटी ने 10 साल डीजल और 15 साल पेट्रोल के पुराने वाहनों पर रोक लगाई। हमने पिछले साल ट्रैक्टर के मामले में छूट दी थी, केंद्र से मिलकर बीच का रास्ता निकालेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *