Sunday , 24 November 2024

राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, जानें क्या रही खास बातें ?

हरियाणा डेस्क: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 2 मार्च यानि की आज से शुरू हो गया है। बजट  सत्र 2 मार्च से लेकर 22 मार्च तक चलेगा, लेकिन बजट पेश होने के बाद 6 दिन की छुट्टी रहेगी। बजट पर चर्चा भी चार दिन होगी। अनुमानित शेड्यूल के अनुसार बजट सत्र में 12 दिन बैठकें नहीं होगी। 9 दिन ही बैठकें होगी। तो वहीं सत्र में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपना अभिभाषण दिया। राज्यपाल ने कही ये खास बातें..

• आजादी के इस 75 वां साल हम आजादी का अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहे।

• सरकार आजादी के पहले स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों की याद में अंबाला में ‘आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक’ का कर रही है निर्माण।

• केंद्र सरकार ने गुरु तेग बहादुर जी का 400 वां प्रकाश पर्व और गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादा जोरावर सिंह फतेह सिंह के जन्म 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का किया फैसला।

• भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण से करोड़ों लोगों की आस्था को मिली मजबूती।

• हमारे कोरोना योद्धाओं और स्वास्थ्य तंत्र की मदद से कोरोना जैसी बीमारी पर नियंत्रण पाने में सफल रहे।

• मेरी सरकार ने सुशासन से सेवा के भाव को अपनाते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंतोदय दर्शन पर सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास और हरियाणा एक और हरियाणावी एक के मूलमंत्र पर काम किया।

•सरकार ने क्षेत्रवाद और भाई भतीजावाद से ऊपर उठकर हर वर्ग का समुचित विकास किया।

• नीति आयोग के एसडीजी इंडिया इन्डेक्स 2020-2021 में हरियाणा देश के अग्रणीय राज्यों में शामिल।

• हरियाणा की लालडोरा मुक्त करने की योजना को केंद्र सरकार ने स्वामित्व योजना के रूप में लागू किया।

• ‘मेरा पानी-मेरी विरासत’ योजना का भी केंद्र की टीम कर रही है अध्ययन।

• ‘शासन कम- सुशासन ज्यादा’ को सुनिश्चित करने के लिए कृषि उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा हर क्षेत्र में ई- गवर्नेंस की नई-नई पहल अपनाई।

• ई गवर्नेंस का यह अभियान अब परिवार पहचान पत्र तक पहुंचा, केवल पीपीपी के जरिए ही लोगों को सरकारी सेवाओं और योजनाओं का घर बैठे लाभ मिलेगा।

• लाभार्थियों तक पेंशन, सब्सिडी वित्तीय सहायता जल्द और भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से पहुंचाने के लिए डी.बी.टी सुविधा शुरु हुई।

• प्रशासन की जवाबदेही तय करने के लिए ऑटो अपील सॉफ्टवेयर लागू किया और इसमें 570 सेवाओं को जोड़ने का काम जारी।

• ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी 43 विभागों के 214 कॉडर में लागू की गई।

परिवार पहचान पत्र पर 11 लाख परिवारों की पहचान की गई, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम या उसके बराबर है, इनके लिए अंत्योदय मेले लगाए गए।

• मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत 8 लाख 87 हजार बीपीएल परिवारों 270.84 करोड़ रुपये की मदद की गई,जबकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2.84 लाख परिवारों को 3.55 करोड़ के प्रतिवर्ष प्रीमियम की प्रतिपूर्ति की गई।

• प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुषमान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपये तक वार्षिक मुफ्त ईलाज की सुविधा दी गई जिसमें अब तक 366 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान भी किया।

• कोरोना मरीजों का इलाज और टीकाकरण मुफ्त किया गया।

• ‘मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना’ में शगुन राशि 51हजार से बढ़ाकर 71 हजार हुई।

• बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत वित्तीय अनुदान 50 हजार से बढ़ाकर 80 हजार किया गया।

• प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण के तहत 44083 लाभार्थियों को 574 करोड़ की सहायता।

•225346 श्रमिकों को 154 करोड़ रूपये की योजना का लाभ दिया।

• मानेसर में 500 बेड का ईएसआई अस्पताल, आईएमटी रोहतक और आईएमटी करनाल में 5 नए ईएसआई औषधालयों को मंजूरी।

• 87 शहरी स्थानीय निकाय में 23709 स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण दिए गए।

• वीरगति को प्राप्त होने वाले सैनिक , अर्धसैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली एक्सग्रेशिया ग्रांट 20 लाख से बढ़ाकर  50 लाख की,2014 से अब तक 348 शहीदों के आश्रितों को नौकरी दी।

• पिछले साल में 27 हजार करोड़ से अधिक का भुगतान किसानों को डीबीटी के माध्यम से किया।

• प्राकृतिक आपदा से खराब फसलों के लिए मुआवजा राशि बढ़ाकर 15 हजार प्रति एकड़ की,एमएसपी पर 14 फसलें खरीदने वाला हरियाणा एकलौता राज्य।

• हरियाणा पहला राज्य जिसने मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना शुरू की , भिवानी, नूंह  और झज्जर में 3 नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी बनाए।

• मेरा पानी–मेरी विरासत योजना में खरीफ 2021 की फसल के लिए 97 हजार एकड़ का पंजीकरण और 52 हजार एकड़ का सत्यापन हुआ।

• हरियाणा मधुमक्खी पालन नीति 2021 के तहत शहद के उत्पादन को 10 गुणा बढ़ाने का लक्ष्य।

• गन्ने का भाव बढ़ाकर 362 रूपये प्रति क्विंटल तक किया जो देश में सर्वाधिक

• ग्रामीण आंचल में रोजगार के लिए 250 हरहित रिटेल आउटलेट खोले।

• जिलास्तरीय सहकारी बैंकों ने खरीफ फसल 2021 के दौरान 6100 करोड़ के ऋण और रबी 2021-22 के लिए 3163.23 करोड़ के ऋण दिए।

• हरियाणा पॉंड अथोरिटी के माध्यम से 4554 तालाबों के पुनर्वास व नवीनीकरण का काम हाथ में लिया।

• मेवात, गुरुग्राम को पेयजल के लिए 200 क्यूसेक की क्षमता मेवात फीडर नहर के निर्माण का फैसला।

• सरस्वती में जल प्रवाह के लिए आदिबद्री में हिमाचल प्रदेश के साथ एमओयू किया।

केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति को 2025 तक लागू करने का लक्ष्य, 138 नए सरकारी मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक और 1418 प्राथमिक स्कूल खोले गए।

• नूंह में एक मल्टी डिसीप्लीनरी विश्वविद्यालय की स्थापना की योजना।

• सरकारी खर्च  पर गरीब बच्चों को कोचिंग देने के लिए सुपर -100 कार्यक्रम चलाया, 8 नए आईटीआई भी शुरू किए गए।

• हरियाणा पुलिस हैल्पलाइन सेवा 112 शुरू की गई जिससे पुलिसतंत्र मजबूत हुआ, 17 जनवरी को हमारी पुलिस को राष्ट्रपति कलर भी मिला।

• ओलंपिक में 6 व्यक्तिगत पदकों में से  3 हरियाणा के, नीरज चोपड़ा समेत पूरी हॉकी टीम ने प्रदेश का नाम रोशन किया, पैरा-ओलंपिक में भी 19में से 6 पदक हमारे खिलाड़ियों के, इनको 52 करोड़ की पुरस्कार राशि भी दी।

• 2022 में 2 पद्मश्री, 4 मेजर ध्यानचंद खेल रत्न,8 अर्जुन , 3 द्रोणाचार्य, 1 मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार हमारे खिलाड़ियों को मिले, खेलों इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी हम करेंगे।

• पुलिस में महिलाओं की भागीदारी को 5.5 फीसदी से 9 फीसदी तक लेकर गए, जिसे 15 फीसदी करने का लक्ष्य।

• स्टार्टअप ग्राम उद्यमशीलता कार्यक्रम में 1238 स्वयं सहायता समूह का गठन और उन्हें 5 करोड़ से अधिक की सहायता

• पंचायती राज में महिलाओं को 50 फीसदी प्रतिनिधित्व

• सरपंच पद के लिए राइट -टू -रिकॉल भी  दिया

• गुरुग्राम , फरीदाबाद के बाद पंचकूला में मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट का गठन किया

• कचरे से कंचन अभियान को तेज करने के लिए गुरुग्राम में ई – रिक्शा चलाने की योजना बनाई।

• स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में हरियाणा को स्टेट अवॉर्ड मिला, इसके अलावा रोहतक, गुरूग्राम शहरों को भी अवार्ड मिले।

• 5569 गांवों को 24 घंटे बिजली पहुंचाई गई, साथ ही बिजली की दरें भी कम की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *