हरियाणा डेस्क: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 2 मार्च यानि की आज से शुरू हो रहा है। सीएम मनोहर लाल अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मनोहर लाल तीसरी बार बजट पेश करेंगे।
बजट सत्र 2 मार्च से लेकर 22 मार्च तक चलेगा
बजट सत्र 2 मार्च से लेकर 22 मार्च तक चलेगा, लेकिन बजट पेश होने के बाद 6 दिन की छुट्टी रहेगी। बजट पर चर्चा भी चार दिन होगी। अनुमानित शेड्यूल के अनुसार बजट सत्र में 12 दिन बैठकें नहीं होगी। 9 दिन ही बैठकें होगी।
तीन और चार मार्च को बजट सत्र पर चर्चा होगी
संभावित शेड्यूल के अनुसार, हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत 2 मार्च को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से होगी। तीन और चार मार्च को बजट सत्र पर चर्चा होगी और उसी दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देंगे। छह और सात मार्च को शनिवार और रविवार का अवकाश है। ऐसे में 8 मार्च को हरियाणा का बजट पेश होगा।