नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर केंद्र ती मोदी सरकार को घेरते रहते हैं, तो वही अब उन्होंने देश में एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी कीतमों को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, “एलपीजी के दाम एक बार फिर बढ़ाकर मोदी सरकार ने साफ़ कर दिया है कि आम जनता की तकलीफों से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है।
जनता को महंगाई का झटका लगा है- राहुल गांधी
जनता को महंगाई का झटका लगा है। देश में एलपीजी सिलंडेर के दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली में 19 किलो वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें 105 रुपये और कोलकाता में 108 रुपये बढ़ गई हैं। 5 किलो वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में भी 27 रुपये बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नई दरें आज से प्रभावी हैं। आम जतना के लिए थोड़ी राहत की खबर ये है कि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।