Friday , 20 September 2024

मणिपुर में पहले चरण का मतदान आज, 38 सीटों पर होगी वोटिंग, 173 उम्मीदवार मैदान में

नेशनल डेस्क: विधानसभा चुनाव के पहले चरण में इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर, चुराचांदपुर और कांगपोकपी समेत पांच जिलों में फैले 38 निर्वाचन क्षेत्रों में आज वोटिंग होगा।

पहले चरण में 15 महिलाओं समेत कुल 173 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

पहले चरण में 15 महिलाओं समेत कुल 173 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मणिपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार कुल उम्मीदवारों में से 39 उम्मीदवारों का आपराधिक इतिहास है। भारतीय जनता पार्टी ने सभी 38 सीटों पर अपने उम्मीदावर उतारे हैं। कांग्रेस 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं जनता दल (यूनाइटेड) ने 28 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

मणिपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश अग्रवाल के अनुसार 5,80,607 पुरुष, 6,28,657 महिला और 175 ट्रांसजेंडर मतदाताओं समेत कुल 12,09,439 मतदाता पहले चरण में हैं, जो 1,721 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगी। मतदाता जो कोविड पॉजिटिव हैं या क्वारंटाइन में हैं, उन्हें अंतिम घंटे में दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान करने की अनुमति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *