य़ूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में आज यानि कि रविवार को विधानसभा चुनाव के तहत पांचवें चरण की वोटिंग हो रही है। आज राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग हो रही है है। इस चरण में कुल 2.25 करोड़ मतदाता 693 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।
योगी सरकार के कई मंत्रियों की कड़ी परीक्षा
वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगी। इस चरण में योगी सरकार के कई मंत्रियों की कड़ी परीक्षा है। इसमें सबसे बड़ा नाम केशव प्रसाद मौर्य और नंद गोपाल नंदी का है। जबकि, प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से जनसत्ता दल (लो) के सुप्रीमो रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सातवीं बार जीतने के लिए उतरे हैं।