एमपी डेस्क: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बड़छड़ गांव में बोरवेल में गिरे 4 साल के मासूम गौरव की जान चली गई। उसे 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह 4 बेज बोरवेल से निकाला गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
मासूम बच्चे गौरव द्विवेदी को एनडीआरएफ के रेस्क्यू ऑपरेशन में बोरवेल के समानान्तर 28 फ़ीट का गड्ढा बनाने के बाद टनल बनाकर मासूम को निकाला था। जिसके बाद गौरव को लाइफ सपोर्ट सिस्टम के माध्यम से नजदीकी सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बरही ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Read More Stories
- यूक्रेन में रूस के हमले का दूसरा दिन: राजधानी कीव में दो बड़े धमाके, 40 मिनट में दागे गए 3 दर्जन मिसाइलें
- भतीजी के प्रेम प्रसंग से गुस्साए चाचा ने ले कर डाली हत्या, गला घोंटकर उतारा मौत के घाट
बोरवेल में गिरने के 5 घंटे में ही हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार, गौरव की मौत बोरबेल में गिरने से पांच से छह घंटे के भीतर हो गई थी। गौरव बोरवेल में सर के बल ही गिरा था इसलिए बोरबेल में भरे पानी मे डूबने के बाद भी गौरव जीवन और मौत के बीच लगातार 10 घण्टे तक संघर्ष करने के बाद गौरव जिंदगी से जंग हार गया।