हिमाचल डेस्क: हिमाचल में ऊना के ताहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, यहां एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 7 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को ऊना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
7 लोगों की मौत और 12 लोग गंभीर रूप से घायल
मिली जानकारी के मुताबिक जान गंवाने वालों में एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है जो विस्फोट के वक्त अपनी मां के साथ फैक्ट्री में ही मौजूद थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक जान गंवाने वाली महिलाएं उत्तर प्रदेश की बताई जा रही हैं।
प्रधामंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना
तो वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘हिमाचल प्रदेश के ऊना की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा दुखद है। जिन लोगों को इसमें अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’