पंजाब डेस्क: पंजाब की 117 सीटों पर हो रहे मतदान काे लेकर आयाेग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। चुनाव आब्जर्वर ने मोगा में फिल्म अभिनेता सोनू सूद को गांव लंडेके जाते समय रास्ते में रोक दिया। आब्जर्वर ने साेनू की गाड़ी जब्त कर उन्हें दूसरी गाड़ी में घर भेज दिया और उन्हें घर में ही रहने के निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई से बाकी प्रत्याशियाें में हड़कंप देखा जा रहा है।
अकाली दल के पोलिंग एजेंट ने चुनाव आयोग से की शिकायत
अकाली दल के पोलिंग एजेंट दीदार सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि सोनू सूद मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं। इसके बाद चुनाव आयाेग की टीम ने सोनू सूद को फॉलो किया और आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। आगे की कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को लिखा जा रहा है। साेनू पिछले कई दिनों से अपनी बहन के लिए प्रचार कर रहे हैं।
सोनू सूद की निजी गाड़ी को थाना सिटी वन में खड़ा कर दिया गया
सोनू सूद की निजी गाड़ी को थाना सिटी वन में खड़ा कर दिया गया है। सोनू सूद का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत है। उन्होंने किसी भी तरह से मतदाताओं को प्रभावित नहीं किया। मैं तो सिर्फ अपने समर्थकों से रिपोर्ट ले रहे थे।