Friday , 20 September 2024

वेतन बढौतरी और स्थायी निति की मांग को लेकर कंप्यूटर टीचर्स करेंगे आन्दोलन

पंचकूला 30 नंवबर : प्रदेश के करीब 2600 कंप्यूटर टीचर्स अपनी माँगों को लेकर एक बार फिर से सडको पर आ सकते हैं। जिसकी शुरुआत राज्य स्तरीय बैठक से की जायेगी। यह जानकारी कं प्यूटर टीचर्स संघ ने दी। गौरतलब है प्रदेश में राजकीय स्कूलों में तकनिकी शिक्षा देने के लिए अनुबंध के आधार पर लगे कंप्यूटर शिक्षकों का अनुबंध 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में प्रदेश भर में करीब 2600 कंप्यूटर शिक्षक एक बार फिर से अपनी नौकरी गवाने वाले हैं। कंप्यूटर शिक्षक सुरेश नैन ने बताया कि सरकार द्वारा इन शिक्षकों का अनुबंध बढाने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होने बताया कि कंप्यूटर टीचर्स के लगातार आठ महीने के आन्दोलन के बाद सितंबर 2015 में सरकार ने इन शिक्षकों को अनुबंध के आधार पर कभी दो महीने के लिए तो कभी तीन महीने के लिए नियुक्ति देती है। बार बार नौकरी से हटा दिए जाने से शिक्षकों में गहरा रोष है। इसके साथ ही सरकार ने इन शिक्षकों को हटाकर नए शिक्षक लगाने के लिए मार्च 2016 में 3336 पदों के लिए नई भर्ती भी जारी कर दी थी। मगर हाई कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया को रोकते हुए सरकार को नियमित भर्ती तक शिक्षकों की सेवाएँ जारी रखने के निर्देश दिए थे।

शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बलराम धीमान ने बताया में हाई कोर्ट में सरकार की तरफ से कंप्यूटर टीचर्स को वापस नौकरी पर रखे जाने का शपथ पत्र दाखिल किया था। हालांकि विभाग नियमित भर्ती होने तक वर्तमान शिक्षकों की सेवा जारी रखने के लिए भी कोर्ट में हलफनामा दायर कर चुका है। मगर इसके बाद भी कंप्यूटर शिक्षकों को बार बार हटा दिया जाता है। धीमान ने बताया अगर अबकी बार सरकार ने शिक्षकों को रिलीव किया तो वह कोर्ट की शरण लेगे। कोर्ट के बार बार कहने के बाद भी सरकार शिक्षकों का स्थायी समाधान ना करके प्रदेश के हजारों युवाओं का मानसिक शोषण कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *