Sunday , 24 November 2024

देश में भले ही घट रहे कोरोना मामले, लेकिन इन 5 राज्यों में संक्रमण को लेकर बढ़ रही टेंशन

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है। आलम ये है कि बीते 24 घंटे में 25 हजार से भी कम मरीज सामने आए हैं। बता दें कि देश में शनिवार को कोविड के 22,270 नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटे में कोरोना से 325 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश के 5 राज्य अभी भी टेंशन बढ़ा रहे हैं।

रिकवरी रेट अब 98.21 फीसदी

अगर नए मरीजों की बात करें तो एक दिन में 22,270 संक्रमित मिले हैं, जो कि पिछले दिन की तुलना में 14.1% कम हैं. वहीं 60,298 मरीज ठीक हो गए। बता दें, देश में कोरोना के एक्टिव केस 2,53,739 हैं। वहीं रिकवरी रेट अब 98.21 फीसदी हो गया है। हालांकि कोविड ने अब तक कुल 5,11,230 लोगों की जान ले ली।

5 राज्यों में कोरोना को लेकर टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही

लेकिन देश के 5 राज्यों में कोरोना को लेकर टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है। सबसे ज्यादा केस केरल में दर्ज किए गए। फिर महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान औऱ मिजोरम का नंबर आता है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में केरल में 7780 केस, महाराष्ट्र में 2068 केस, कर्नाटक में 1333, राजस्थान में 1233 मरीज और मिजोरम में 1151 नए मरीज मिले हैं। बता दे, देश के कुल मरीजों में से 60.92% मरीज इन 5 राज्यों में मिले हैं, जिसमें सिर्फ केरल में 34.93% केस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *