Sunday , 24 November 2024

कोरोना के मामलों में भारी गिरावट, 24 घंटों में सामने आए 25920 केस 66254 ने जीती संक्रमण से जंग

नेशनल डेस्क- देश में कोरोना वायरस के मामलों और पॉजिटिविटी रेट में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद माना जा रहा है कि, महामारी की तीसरी लहर की रफ्तार अब थमने लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि, बीते 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 25,920 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 66,254 मरीज ठीक हुए हैं। एक दिन पहले के आंकड़ों से तुलना करें तो आज दैनिक मामलों की संख्या में 4,837 की कमी आई है।

पॉजिटिविटी रेट लगातार हो रहा कम
वहीं, कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ने से एक्टिव मामलों में भी गिरावट आई है और फिलहाल यह आंकड़ा 2,92,092 पर आ गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार कम हो रहा है और अब यह 2.07 फीसदी है। इसके अलावा कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 98.12 फीसदी हो गया है। हालांकि चिंता की एक बड़ी बात यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से 492 लोगों की मौत हुई है।

Read More Stories:

प्रतिबंधों पर नए सिरे से विचार
इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है और अब तक वैक्सीन की कुल 1,74,64,99,461 डोज दी जा चुकी हैं। कोरोना वायरस के घटते मामलों को देखते हुए हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से प्रतिबंधों पर नए सिरे से विचार करने के लिए चिट्ठी भी लिखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *