हरियाणा डेस्क: रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने के शौकीन जरा सावधान हो जाएं। इस चक्कर में हरियाणा के गुरुग्राम में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, जन शताब्दी एक्सप्रेस के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। युवक यहां दिल्ली-रेवाड़ी रेल मार्ग पर बसई-धनकोट रेलवे स्टेशन के पास मोबाइल से सेल्फी ले रहे रहे थे। इस बीच जयपुर की ओर जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। हादसा मंगलवार सांय करीब पौने पांच बजे का है। मृतक युवकों की पहचान हो गई है। सभी समीप ही देवीलाल कॉलोनी के अलग-अलग परिवार से थे। जीआरपी ने क्षत-विक्षत सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।
मृतकों के घरों में पसरा मातम
बसई-धनकोट रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित देवीलाल कॉलोनी से चार युवक टहलते हुए बसई-धनकोट रेलवे स्टेशन के समीप पहुंचे। करीब पौने पांच बजे जन शताब्दी एक्सप्रेस जयपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान ये युवक रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े होकर अपने मोबाइल से ट्रेन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे। अचानक ये ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में शव क्षत-विक्षत हो गए हैं। हादसे के बाद जीआरपी ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया गया है। वहीं घटनास्थल पर मृतकों के परिजन पहुंच गए हैं। हादसे के बाद मृतकों के घरों में मातम पसरा है।