Sunday , 24 November 2024

पंजाब के मतदाताओं से राहुल गांधी बोले- जो लोग सरकार बनाने का मौका मांग रहे हैं, वे इस राज्य को बर्बाद कर देंगे

 नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने पंजाब के मतदाताओं से कहा कि, वे नेताओं का चेहरा नहीं बल्कि उनके कार्यों को देखें ताकि उनके पीछे ‘छिपी हुई शक्तियों’ को समझ सकें।

पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर भी साधा निशाना

उन्होंने आप पर निशाना साधते हुए दावा किया कि, जो लोग सरकार बनाने का एक मौका मांग रहे हैं, वे ‘पंजाब को बर्बाद कर देंगे’ और राज्य ‘जल उठेगा।” उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि पिछले साल पार्टी ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी से साठगांठ करने के लिए हटा दिया था। राहुल गांधी पंजाब विधानसभा के लिए 20 फरवरी को होने वाले चुनाव के सिलसिले में यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर राजपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों को चुनाव में किसी भी तरह के’प्रयोग’को लेकर फिर से आगाह करते हुए कहा कि केवल उनकी पार्टी सीमावर्ती राज्य में शांति कायम रखने में सक्षम है।

राहुल गांधी ने आप पर बोला हमला

उन्होंने कहा, ‘पंजाब के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात इसकी शांति है। यह कोई प्रयोगशाला नहीं है, कोई रसायन विज्ञान प्रयोगशाला नहीं या कोई ऐसी जगह नहीं है जहां प्रयोग किए जा सकते हैं। पंजाब एक सीमावर्ती और संवेदनशील राज्य है तथा केवल कांग्रेस पार्टी ही पंजाब को समझती है तथा राज्य में शांति कायम रख सकती है।” राहुल गांधी ने आप पर हमला बोलते हुए कहा, ‘एक बार मौका दो, कह कर जो लोग आपसे वादा कर रहे हैं, वे पंजाब को बर्बाद कर देंगे। पंजाब जल उठेगा, मेरी बातों को याद रखें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *