नेशनल डेस्क: भीमराव अंबेडकर के जीवन पर संगीतमय नाटक को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कार्यक्रमों में हुए बदलाव को लेकर ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब 25 फरवरी से 12 मार्च तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, प्रतिदिन 2 शो शाम 4 बजे और शाम 7 बजे होंगे।
शो के टिकट होगे फ्री
शो के टिकट फ्री होंगे। चूंकि हमारे पास सीमित सीटें हैं, इसलिए अग्रिम बुकिंग करनी होगी। दिल्ली सरकार ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन पर संगीतमय नाटक तैयार करवाया है।उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार आजादी के 75वें साल के अवसर पर यह संगीतमय प्ले आयोजित करवा रही है। ताकि देश बाबा साहब और आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर सके। लोग उनके विचारों को समझें और यह महसूस करें कि आज हम जिस आनंद में जी रहे हैं, उसके लिए बाबा साहब ने कितने कष्ट उठाए थे।
इसलिए हो रहा इस भव्य कार्यक्रमका आयोजन
सीएम ने कहा कि, दिल्ली सरकार बाबा साहब की विरासत को बच्चे-बच्चे तक पहुंचाने के लिए इस भव्य प्ले का आयोजन कर रही है। दिल्ली सरकार देश के लोगों को बाबा साहब के जीवन और आधुनिक भारत की नींव रखने के लिए उनके योगदान से रूबरू करवा रही है।