नेशनल डेस्क: देश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए अंतराष्ट्रीय यात्रियों के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संशोधित दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं, जोकि 14 फरवरी से प्रभावी होंगे।
इसके अलावा मंत्रालय ने 7 दिन के सेल्फ क्वारंटाइन की अवधि को बढ़ाकर इसे 14 दिनों का कर दिया है। ऐसे में जो यात्री अब अंतरराष्ट्रीय यात्रा से वापस आएंगे, उन्हें 14 दिनों तक सेल्फ क्वारंटाइन में रहना होगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का ये कहना है
साथ ही, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि यात्रा से 72 घंटे पहले ली गई नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट को अपलोड करने के अलावा पारस्परिक आधार पर यात्रियों को अन्य देशों द्वारा दिए गए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को भी अपलोड करने का विकल्प दिया जाएगा।
देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 67,084 नए मामले
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 67,084 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों का आंकड़ा 4,24,78,060 हो गया है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में देश में 1,241 लोगों की कोरोना से मौत हुई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 5 लाख 06 हजार 520 हो गई है।