नेशनल डेस्क: कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद पर राजनीति लगातार गरमा रही है। अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को लेकर आए हैं।
पीएम मोदी की दाढ़ी पर बोले ओवैसी
मुरादाबाद में चुनाव प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘केरल हाई कोर्ट ने जोर देकर कहा कि बुर्का, हिजाब और चादर इस्लाम की एक अनिवार्य विशेषता है। अगर संसद में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेता दाढ़ी व टोपी के साथ आ सकते हैं तो बच्ची क्लास में हिजाब पहन के जा रही तो आप क्यों रोक रहें। आप उसे पढ़ाई करने दें।
हिजाब विवाद के मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी
हिजाब विवाद के मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाते हुए इसमें अपनी नाक न अड़ाने की सलाह दी है। ओवैसी ने कहा कि मलाला यूसुफजई पर हमला पाकिस्तान में हुआ. लड़कियों की शिक्षा के मामले में पाकिस्तान हमें ज्ञान न दे। पाकिस्तान के संविधान के हिसाब से कोई गैर मुस्लिम वहां का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता है।