Sunday , 10 November 2024

दिल्ली में छाया कोहरे और प्रदूषण प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया ‘येलो’ अलर्ट

नेशनल डेस्क- देश में ठंड़ का करह अभी जारी है वहीं, दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम ठंड से ठिठुरन बरकरार है। बता दें, मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी इसी तरह ठंड का सामना करना पड़ेगा। फरवरी के दूसरे हफ्ते से राहत मिल सकती है। वहीं आज घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। इस दौरान हल्की धूप के साथ तेज हवाएं ठंड को बढ़ा सकती हैं। इसके बाद अगले 2 के लिए फिर से दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक 3 और 4 फरवरी को बारिश होगी। विभाग ने 3 फरवरी के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।

एक्यूआई 313 के साथ बहुत खराब श्रेणी
जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम साफ रहेगा। दिल्ली में वायु प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 380 है। वहीं नोएडा में एक्यूआई 313 के साथ बहुत खराब श्रेणी में है।

Read More Stories:

जबकि, गुरुग्राम में खराब श्रेणी में 273 है। आपको बता दें कि, एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *