हरियाणा डेस्क: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी कि मंगलवार को संसद में चौथा बजट पेश किया है। बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं। वित्त मंत्री ने संसद में बजट पेश किया। उन्होंने रोजगार, मकान और शिक्षा आदि के संबंध में कई बड़ी घोषणाएं कीं। इस बार फिर से आयकर में कोई छूट नहीं दी गई। वित्त मंत्री ने इस बजट में युवाओं के लिए 60 लाख नौकरियां अवसर तैयार करने का वादा किया। वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट से अगले 25 साल की बुनियाद रखी जाएगी।
मंत्री अनिल विज ने दी प्रतिक्रिया
तो वहीं हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि, प्रस्तुत बजट में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने से देश को पंख लग गए हैं और देश स्वर्णिम भारत की ओर तेजी से अग्रसर हो गया है ।