हरियाणा डेस्क: कोरोना काल के दौरान ड्यूटी के दौरान कई पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और पैरा मेडिकल स्टाफ के लोगों ने अपनी जान गवां दी। ऐसे में उनके परिवारों की आर्थिक मदद के लिए अब दुनिया की सबसे बड़ी दवाइयां बनाने वाली कंपनी MANKIND फार्मा आगे आई।
आर्थिक सहायता के रूप में तीन-तीन लाख रूपए की राशि के चैक दिए
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री के माध्यम से MANKIND कंपनी ने ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में तीन-तीन लाख रूपए की राशि के चैक सौंपे। अंबाला यमुनानगर के 5 परिवारों सहित प्रदेशभर के 30 से ज्यादा परिवारों को आज चेक वितरित किए गए हैं। तो वहीं मंत्री अनिल विज ने वोगों की मदद के लिए कंपनी के प्रयासों को खूब सराहा।
ये कहा मंत्री विज ने..
तो वहीं इस मौके पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि, हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले हैल्थकेयर वर्कर व फ्रंटलाईन वर्करों को क्रमशः 50 लाख रूपए व 20 लाख रूपए तक की आर्थिक सहायता मुहैया करवाने का काम किया जा रहा है।