Sunday , 6 April 2025

पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने दाखिल किया अपना नामांकन, गुरूद्वारा साहिब से लिया आशीर्वाद

पंजाब डेस्क: पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतार दिया है। तो वहीं  रविवार को सीएम चन्नी ने दो जगहों से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए श्री चमकौर साहिब से नामांकन दाखिल किया।

गुरुद्वारा पहुंचकर लिया आशीर्वाद

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले वे दसमेश गढ़ गुरुद्वारा पहुंचे और वहां आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि इससे पहले चन्‍नी ने सोमवार को बरनाला के भदौर सीट से भी नामांकन पत्र दाखिल किया था।

सीएम चन्नी ने की थी दो जगहों से चुनाव लड़ने की घोषणा

रविवार को सीएम चन्नी ने दो जगहों से चुनाव लड़ने की घोषणा की गई थी। रिपोर्टस की मानें तो चन्नी के भदौर से उतारने के पीछे का मकसद मालवा के दलित वोट को साधना है। ज्यादा दलित समुदाय के लोग मालवा क्षेत्र में ही रहते हैं। भदौर भी मालवा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जहां 69 विधानसभा सीटें हैं।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *