Sunday , 24 November 2024

कोरोना के कम होते ही देश के इन राज्यों में स्कूल रीओपन, इन नियमों की पालन होगा जरुरी

नेशनल डेस्क- देश में कोरोना की तीसरी लहर के चलते देशभर के स्कूल बंद किए गए थे ताकि बच्चों को संक्रमण से बचाया जा सके। वहीं अब कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है, जिसके चलते कई राज्य सरकारों ने आज यानि 1 फरवरी से स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। हालांकि, कई स्टेट अभी भी स्कूल कॉलेज खोलने के पक्ष में नहीं हैं। जहां 1 फरवरी से स्कूल ओपन होने जा रहे हैं, उनमें मध्य प्रदेश, हरियाणा और झारखंड शामिल हैं। तीनों ही स्टेट में गवर्नमेंट ने तर्क दिया है कि उन्होंने कोविड नियमों के अनुपालन के साथ स्कूलों को संचालित करने का आदेश जारी कर दिया है।

इसी के साथ शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में भी कक्षा 1 से 12वीं तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ खोलने का फैसला किया है। एक दिन पहले सीएमओ मध्य प्रदेश के ट्विटर हैंडल पेज पर इसकी जानकारी दी गई गई। इसी कड़ी में कोरोना की तीसरी लहर के बीच हरियाणा में स्कूल खुलने जा रहे हैं। खट्टर सरकार ने 1 फरवरी से 10वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है। राज्य के शिक्षा विभाग ने कोरोना समीक्षा की बैठक की, इसके बाद एक फरवरी से दसवीं और बारहवीं के स्कूल खोलने का फैसला किया। हालांकि इस आदेश में बच्चों के माता पिता की सहमति जरूरी होगी।

Read More Stories:

उत्तर प्रदेश और बिहार में अभी भी स्कूल बंद
वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे बड़े राज्यों में कोरोना के चलते अभी भी स्कूल बंद रखने का आदेश है। लेकिन, झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने 1 फरवरी से कक्षा 1 से 12 तक खोलने का आदेश दिया है। झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्‍नाथ महतो ने कहा कि ऑनलाइन कक्षाएं बिल्कुल भी सफल नहीं हो रही हैं। इससे सबसे ज्यादा सरकारी स्कूली बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र में 24 जनवरी से और उत्तराखंड में 31 जनवरी से स्कूल ओपन हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *