Sunday , 24 November 2024

CM केजरीवाल ने किसानों के किया बड़ा ऐलान, कहा- AAP सरकार बनी तो..

नेशनल डेस्क: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के किसानों के लिए 20 हजार प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने की मंजूरी दी थी। इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज यानी सोमवार से किसानों को चेक मिलने शुरू हो जाएंगे। बता दें कि बेमौसम बारिश के चलते जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, उन किसानों के लिए दिल्ली कैबिनेट ने 29 हजार एकड़ के कृषि क्षेत्र पर करीब 53 करोड़ रुपये की सहायता राशि दिए जाने की मंजूरी दी है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया मुआवजे का ऐलान

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज से मुआवजा दिए जाने का एलान करते हुए कहा, “2013 में ओले पड़ने की वजह से फसल खराब हुई थी। एक पत्रकार मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पास गया, तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में खेती भी होती है क्या? 15 साल सत्ता में रहने के बावजूद किसान दिल्ली के प्रशासन से गायब था।

केजरीवाल ने किया ये ऐलान

उन्होंने कहा कि, जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, तो किसान फसल बर्बादी की मांग लेकर आए। उन्होंने कहा, “अक्टूबर के बाद फिर बारिश हुई है, इसलिए 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जा रहा है। नुकसान 70% से कम हुआ, तो 70% मुआवजा मिलेगा और 70% से ज्यादा नुकसान हुआ तो 100% मुआवजा दिया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *