नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में रिकवरी रेट भले ही बढ़कर 94.21 फीसदी तक पहुंच गई हो, लेकिन एक दिन में संक्रमण से मरने वालों की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी लोगों में खौफ पैदा कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से करीब 893 लोगों की मौत हो गई।
बीते 24 घंंटों में सामने आए इतने केस
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2,34,281 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,10,92,522 हो गई. वहीं, 893 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 4,94,091 तक पहुंच गई है।
दैनिक संक्रमण दर 14.50 फीसदी
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में दैनिक संक्रमण दर 14.50 फीसदी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.40 फीसदी रही। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 3,87,13,494 हो गई है, जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.20 फीसदी है. मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक संक्रमित मिले लोगों की कुल संख्या 4,10,92,522 हो गई है। इस बीच, भारत में अब तक कोरोना रोधी टीके की 165.70 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।