हरियाणा डेस्क: हरियाणा में राज्य बोर्ड परीक्षा की तारीखें नजदीक आ रही हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार ने भी कक्षा 10वीं के ऊपर की सभी कक्षाओं को 1 फरवरी से ऑफलाइन मोड में संचालित करने का फैसला किया है। वहीं पहली से नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए आगामी आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे। राज्य के शिक्षा विभाग ने राज्य में कोविड नियमों के अनुपालन के साथ स्कूलों को संचालित करने का आदेश जारी कर दिया है।
जारी हुई ये गाइडलाइन
मिली जानकारी के अनुसार, एक फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल खुल जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। पहली से नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए आगामी आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे। स्कूलों में कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं, टीके की पहली खुराक ले चुके छात्र को ही स्कूल आने की अनुमति होगी। विद्यार्थियों को अभिभावकों से लिखित अनुमति के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। जो विद्यार्थी घर पर रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी. विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर कोई बाध्यता नहीं होगी।