उत्तर प्रदेश डेस्क- उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां पर जहां कुछ लड़के एक युवक को मोबाइल ग्रुप में जोड़कर उसकी बहन को उठा ले जाने की धमकी भरे मैसेज भेज रहे थे। जिससे तंग आकर उस युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि, उनके बेटे को धमकी भरे मैसेज भेजकर कुछ लड़के परेशान कर रहे थे। इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
Read More Stories:
6 महीने से लगातार परेशान कर रहे थे आरोपी
बता दें, गांव के तीन युवक कुशल नाम के शख्स को परेशान कर रहे थे। और उसकी बहन को लेकर अपशब्द कह रहे थे जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। आरोपीयों की पहचान भुल्लन, बिट्टी और धुन्नू के रुप में हुई है। ये तीनों आरेपी कुशल को गंदे गंदे मैसेज भेज रहे थे। उसकी छोटी बहन के बारे में गलत मैसेज भेजकर उसे तंग किया करते थे। आरोपी कुशल को 6 महीने से लगातार परेशान कर रहे थे। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि, कुशल के परिजनों की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।