नॆशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस के नए मामले अब भी ढाई लाख के ऊपर हैं। हालांकि, गुरुवार की तुलना में नए केसों में कुछ कमी जरूर देखी गई है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,51,209 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़ा गुरुवार को सामने आए नए मामलों के मुकाबले 12 प्रतिशत कम है। कल संक्रमण के 2,86,384 मामले रिपोर्ट हुए थे।
बीते 24 घंटों में 627 मरीजों की संक्रमण के चलते जान गई
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में 627 मरीजों की संक्रमण के चलते जान गई है। देश में अब तक 4,92,327 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस भी घटे हैं। फिलहाल, देश में 21,05,611 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है। एक्टिव केस कुल मामलों का 5.18 प्रतिशत है. रिकवरी रेट 93.60 प्रतिशत पर है।
साप्ताहिक संक्रमण दर 17.47 प्रतिशत है
एक दिन में 3,47,443 मरीज ठीक हुए हैं, जो कि राहत की बात है अब तक 3,80,24,771 लोग संक्रमण से लड़कर मात देने में कामयाब हुए हैं। वर्तमान में दैनिक संक्रमण दर 15.88 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 17.47 प्रतिशत है। देश में अब तक 72.37 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में 15,82,307 टेस्ट भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, बीते 24 घंटों में 627 मरीजों की संक्रमण के चलते जान गई है। देश में अब तक 4,92,327 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं।