राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप ने मंगलवार को हैदराबाद में ग्लोबल एंटरप्रनोरशिप समिट में हिस्सा लिया। इवांका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। पीएम ने इवांका के लिए खास डिनर का भी प्रबंध किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इवांका से मुलाकात के दौरान उन्हें तोहफा भी दिया। पीएम ने इवांका को लकड़ी का एक बॉक्स गिफ्ट किया। इस बॉक्स पर गुजराती की फॉक कारीगरी की गई थी। इस कारीगरी को सडेली क्राफ्ट के नाम से भी जानते हैं। इस क्राफ्ट को सूरत के आसपास के एरिया में बनाया जाता है।
शाम को कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद फलकनुमा पैलेस में उनके लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने खास डिनर का आयोजन किया। इस डिनर में इवांका के साथ ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिट में आए 100 अति विशिष्ट अतिथियों ने भी भाग लिया।
निजाम के जमाने की मेज के लिए मशहूर फलकनुमा पैलेस को अब होटल में तब्दील किया जा चुका है। पैलेस की खासियत यह है कि इसकी मेज पर एक बार में 101 मेहमान खाना खा सकते हैं. यह दुनिया की सबसे बड़ी डाइनिंग मेज है।