नेशनल डेस्क- देशभर में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का प्रभाव अभी भी जारी है। जिसके चलते देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 6 हजार 64 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। बता दें, देश में आज बीते दिन से 27,469 कम मामले आए हैं। इससे पहले देश में कोरोना वायरस के 3 लाख 33 हजार 533 मामले आए थे। लेकिन, पिछले 24 घंटों में 2 लाख 43 हजार 495 ठीक हो गए। लेकिन अभी भी 2 2 लाख 49 हजार 335 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
Read More Stories:
रिकवरी रेट 93.07 फीसदी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अबतक देशभर में 162 करोड़ 26 लाख 7 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, करीब 71.69 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसके तहत देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.24 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 93.07 फीसदी है। एक्टिव केस 5.69 फीसदी हैं।