पांवटा के पुरूवाला में लापता युवती के शव मिलने का मामला गर्माता जा रहा है। इस मामले में सिरमौर पुलिस की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है। सोमवार रात को महापंचायत करने के बाद सैकड़ों लोगों ने पुलिस को दो टूक कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर जिन पांच आरोपियों के नाम पुलिस को बताए गए हैं। उन्हें नहीं पकड़ा गया तो वह डीसी सिरमौर के कार्यालय के बाहर डीएसपी सहित पांचों आरोपियों के पुतलों को जलाकर अपना रोष प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान युवती को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं। सोमवार रात को क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शहर में कैंडल मार्च निकाला। भारी संख्या में युवाओं के साथ-साथ क्षेत्र के हर वर्ग व धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया। शानिवार व रविवार देर शाम को परिजनों सहित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
वहीं इस मामले में नाहन मैडिकल काॅलेज के सुपरिडेंटट के के पराशर ने बताया कि युवती के पोस्टमार्टम के दौरान शव 7 से 15 दिनों पुराना है। इसके अलावा हमने बिसरा (लीवर का टुकड़ा) फोरेसिंक लैब जुनगा भेज दिया है। उसकी रिपोर्ट आने पर ही बाकी के पहलुओं से तथ्य सामने आ पाएंगे। इस मामले में एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने बताया कि अभी इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती है।