पंजाब डेस्क: पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तेज़ हो गए हैं और अपने उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतार रहे हैं। तो वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी के साथ मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को अपने 22 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा है कि बाकी की सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान बाद में किया जाएगा।
कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है
22 उम्मीदवारों में से 2 माझा से, 3 दोआबा से और 17 मालवा क्षेत्र से घोषित किए गए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि दूसरी लिस्ट दो दिन में जारी कर दी जाएगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पहली बार अमरिंदर कांग्रेस छोड़ कर मैदान में उतर रहे हैं। इस बार वे भाजपा के साथ गठबंधन में हैं। बता दें कि पंजाब की सभी 117 सीटों पर एक चरण में 20 फरवरी को मतदान कराया जाएगा।