पंजाब डेस्क: देश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। तो वहीं इससे पहले पंजाब पुलिस को गणतंत्र दिवस के पहले बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, गणतंत्र दिवस के पहले पंजाब पुलिस ने भारी मात्रा में एक्सप्लोसिव बरामद किया है।
पंजाब में मिले भारी मात्रा में एक्सप्लोसिव से हड़कंप मच गया है। पंजाब पुलिस के आईजीपी मोहनीश चावला ने बताया कि पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर जिले से 40 मिमी अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर के साथ दो 40 मिमी कंपैटिबल ग्रेनेड, 3.79 किलोग्रम आरडीएक्स, 9 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और आईईडी टाइमर उपकरणों के 2 सेट बरामद किए हैं।
साजिशकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार, यूबीजीएल कम दूरी का ग्रेनेड लॉन्चिंग एरिया हथियार है, जिसकी प्रभावी रेंज 150 मीटर है और यह वीवीआईपी सुरक्षा के लिए भी हानिकारक हो सकता है। यह बरामदगी गुरदासपुर के गाजीकोट गांव निवासी मलकीत सिंह के खुलासे पर हुई है, जिसे गुरदासपुर पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मलकीत सिंह पर आंतकवाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इसके पीछ मलकीत सिंह समेत सह साजिशकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।