जिले अौर शहर में घूमने के लिए विभिन्न जिलों में लगे नेशनल हाइवे के टोल बैरियर्स पर डेढ़ से दो हजार रुपए के टोल का भुगतान करना पड़ेगा। यही स्थिति हरियाणा में रहने वाले उन लोगों के लिए है, जो अपनी गाड़ी से एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा करते हैैं। राज्य सरकार के आधा दर्जन टोल बैरियर को यदि छोड़ दिया जाए तो बाकी टोल प्लाजा नेशनल हाईवे अथारिटी के हैैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि हरियाणा में घाटे के टोल हम बंद कर रहे हैैं। कई किए भी हैैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी के टोल बैरियर में हम दखल नहीं दे सकते। यह केंद्र के स्तर का मामला है। सोनीपत टोल की व्यवस्थागत खामियां दूर होने तक हमने केंद्र को यहां संग्रहण टालने के लिए लिखा है।