नेशनल डेस्क: देश में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। हर रोज 2.5 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि बीते 24 घंटों में दैनिक मामलों में कमी आई है और पिछले कोरोना वायरस के 2,38,018 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी 9 हजार के करीब पहुंच चुके हैं
वहीं, ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी 9 हजार के करीब पहुंच चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है। विशेषज्ञों की मानें तो, हर एक संक्रमित के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण मुमकिन नहीं है, लेकिन इस मौजूदा लहर में अधिकतर मामले ‘ओमीक्रोन’ के ही हैं।
आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 19.65 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 14.41 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 3,53,94,882 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है।