हरियाणा डेस्क: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, दिल्ली में कोरोना संक्रमण अनियंत्रित होने का प्रभाव हरियाणा में पड़ रहा है। इससे दिल्ली के साथ लगते हरियाणा के तीन जिलों में संक्रमण दर काफी ज्यादा है। इससे हमें घबराने की जरूरत नहीं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, हरियाणा में कोरोना से निपटने के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य इंतजाम हैं।
मरीज चाहे दिल्ली से आए या कहीं और से, हरियाणा में पूरा उपचार दिया जा रहा है-विज
मरीज चाहे दिल्ली से आए या कहीं और से, हरियाणा में पूरा उपचार दिया जा रहा है। विज ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर एनसीआर क्षेत्र में पड़ा है। जिससे गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में संक्रमण दर बढ़ी है। प्रदेश में शनिवार को 9 हजार कोरोना के नए केस आएं हैं।
‘संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास पूरे इंतजाम हैं’
उनमें से आधे गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत जिले से हैं। यह दिल्ली का प्रभाव है। संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास पूरे इंतजाम हैं। तीसरी लहर से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में उपकरण व दवाएं प्रदेश में मौजूद हैं। मरीजों का उचित इलाज किया जा रहा है। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के जिन बच्चों ने टीका नहीं लगवाया है, स्कूल खुलने पर उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।