नेशनल डेस्क- देश में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर तीनों सेना प्रमुखों ने देश के जवानों को याद किया और वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, हमें सेना पर गर्व है। वहीं राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाक सीमा के पास खादी से बना दुनिया का सबसे बड़ा भारतीय झंडा दिखाया गया।
शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
इतना ही नहीं 74वें आर्मी डे पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने करियप्पा परेड ग्राउंड में परेड का निरीक्षण किया। 74वें सेना दिवस के मौके पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर.चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.हरि कुमार ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
Read More Stories:
बता दें, सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा को कमान सौंपने के लिए हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। उन्होंने भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर फ्रांसिस बुचर से 15 जनवरी 1949 को सेना की कमान संभाली थी। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह ने भी सैनिकों को याद किया।