नेशनल डेस्क: गणतंत्र दिवस का जश्न को लेकर मोदी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। दरअसल, अब गणतंत्र के जश्न के शुरुआत हर साल 23 जनवरी से की जाएगी। बता दें, अभी तक हर साल देश में गणतंत्र दिवस से संबंधित सभी रंगारंग कार्यक्रम व जश्न मनाने की शुरुआत 24 जनवरी से होती थी, लेकिन केंद्र सरकार ने 23 जनवरी से जश्न मनाने की शुरुआत करने का फैसला किया है।
23 जनवरी को वीर स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
दरअसल 23 जनवरी को वीर स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती होती है, इसलिए अब देश में सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन से गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जाएगा।सूत्रों की मानें तो, मोदी सरकार का यह फैसला भारत के इतिहास और संस्कृति से जुड़ी बड़ी हस्तियों को याद करने के लिहाज से उठाया गया है।