नेशनल डेस्क: देश में बीते 24 घंटों में कोरोना विस्फोट हुआ है। वहीं, कोरोना से 84,825 लोग रिकवरी कर अपने घरों को लौट गये हैं। जबकि, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11,17,531 हो गई है। वहीं, देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 13.11 फीसदी हो गई है।
ओमिक्रॉन के भी बढ़ रहे मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में बीते 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 620 नए मामले सामने आये हैं. इसी के साथ देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,488 हो गई है। ओमि्कॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में आ रहे हैं। वहीं राहत की बात यही है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित 2 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो गए हैं।
बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टेंशन बढ़ी
इधर देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टेंशन बढ़ गई है। पीएम मोदी आज यानी बृहस्पतिवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना को लेकर बैठक करेंगे। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी शाम साढ़े चार बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे।