हरियाणा डेस्क: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के लोगों से खास अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, ‘नो मास्क- नो सर्विस’ को अपनाएं ताकि कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सके। उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए हम सभी को कोविड नियमों/प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। वहीं विज ने रविवार को ट्वीट करके कहा कि “हरियाणा के लोगों से अनुरोध है कि कोरोना को हराने के लिए “नो मास्क-नो सर्विस” की नीति अपनाएं।
कोरोना के मामलों में इजाफा
बता दें, हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिला है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को 5,166 नए मामले सामने आए। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोरोना वायरस की वजह से रविवार को हरियाणा में किसी की जान नहीं गई।