नेशनल डेस्क: पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच के लिए पूर्व जस्टिस की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र कमेटी का गठन किया जाएगा।
साथ ही कोर्ट ने कहा है कि, इस मामले में केंद्र और पंजाब सरकार की ओर से चल रही जांच को रोका जाए। CJI एनवी रमन्ना ने कहा, हम सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में कमेटी बनाएंगे। इसमें डीजीपी चंडीगढ़, आईजी एनआईए, हाई कोर्ट रजिस्ट्रार जनरल, एडीएल, डीजीपी पंजाब सिक्योरिटी भी इसमें शामिल होंगे।